बरेली, अगस्त 18 -- मौसम में हो रहे लगातार बदलाव और बारिश के बाद संक्रामक बीमारियों का हमला बढ़ गया है। रविवार को जिले भर में 81 स्थानों पर लगे स्वास्थ्य मेलों में मरीजों की भीड़ रही। सबसे ज्यादा मरीज बुखार, डायरिया और त्वचा रोगों से पीड़ित थे। इनमें बच्चों और बुजुर्गों की संख्या अधिक थी। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 81 केंद्रों पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में 4300 से अधिक मरीजों का पंजीकरण हुआ। इसमें 550 से अधिक बच्चे भी शामिल रहे। बुखार, पेट दर्द, उल्टी, त्वचा की बीमारी वाले मरीजों की संख्या अधिक रही। इस मौसम में साफ-सफाई की कमी और दूषित पानी के कारण डायरिया और मलेरिया जैसी बीमारियां तेजी से फैल रही हैं। डॉक्टरों ने लोगों को सलाह दी है कि वे अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखें और उबला हुआ पानी पिएं। स्वास्थ्य मेलों में मलेरिया, डेंग...