बुलंदशहर, जून 17 -- जिले में तेज धूप, गर्मी और भीषण उमस का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। वायरल के साथ टाइफाइड ने हमला कर दिया है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी बीमार हो रहे हैं। निजी और सरकारी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। सोमवार को जिला अस्पताल में फिजीशियन और बाल रोग विशेषज्ञों के पास सबसे ज्यादा मरीज पहुंचे। अस्पताल में लंबी लाइन लगी रही। 1200 से अधिक मरीज अस्पताल पहुंचे। मौसम में बदलाव लोगों को बीमार कर रहा है। इन दिनों सामान्य इन्फ्लूएंजा चल रहा है। इसमें कई बार हाईग्रेड बुखार के साथ दूसरी दिक्कतें सामने आ रही हैं। वहीं बुखार के साथ विशेषकर बच्चों पर टाइफाइड और डायरिया हमला कर रहा है। इसके लक्षणों में पेट दर्द, उल्टी-दस्त और बुखार है। प्रमुख कारण है बाहर का दूषित खाना और पानी। ठेलों पर खुले में खाना भारी पड़ रहा ह...