रामपुर, सितम्बर 20 -- मौसम में बदलाव होने से बीमारियों का प्रकोप बढ़ने लगा है। इन दिनों बुखार और खांसी के मरीज अधिक संख्या में आ रहे हैं। इससे अलावा त्वचा रोग से जुड़ी समस्याओं के मरीज भी बढ़ गए हैं। इस वजह से सरकारी से लेकर निजी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ लग रही है। शनिवार को जिला अस्पताल में सुबह से ही मरीजों की लंबी लाइन लगी है। चिकित्सकों के अनुसार इन दिनों सर्द और गर्म दोनों प्रकार का मौसम बना हुआ है। ऐसे मौसम में खानपान में ध्यान देना चाहिए। लोगों को चाहिए कि वे ताजा फलों का सेवन करें और बाहर की चीजें न खाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...