बागपत, मई 28 -- पिछले दो-तीन दिन से हुई बरसात के कारण मौसम में बदलाव हो रहा है। कभी भीषण गर्मी तो कभी मौसम में उमस से बीमारियां बढ़ रही है। जिसके चलते सीएससी परिसर में मरीजों की भीड़ लग रही है। भीषण गर्मी और उमस के बीच लोगों को बुखार, सर दर्द आदि आम बीमारियां हो रही थी। लेकिन पिछले एक सप्ताह से बीच-बीच में हुई बारिश से गर्मी से राहत मिली है, लेकिन मच्छर, मक्खी और गंदगियों की भी मात्रा बड़ी है। जिसके चलते उल्टी दस्त, सर दर्द, वायरल बुखार, एलर्जी, सर्दी जुकाम आदि बीमारियां भी तेजी से बड़ी है। जिसके चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ी है। मरीजों में सबसे ज्यादा संख्या महिलाओं व बच्चों की देखी जा रही है। बुखार बदन

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...