कन्नौज, जुलाई 15 -- कन्नौज,संवाददाता। उमस और तापमान बढ़ने के साथ ही मौसम अचानक बदलाव से पेट दर्द, बुखार व डायरिया के मरीजों में तेजी से इजाफा हुआ है। सेमवार को जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मरीजों की भीड़ जुटी रही। डायरिया, बुखार व पेट दर्द के मरीजों की संख्या अधिक रही। वहीं, निजी अस्पतालों में भी मरीजों की भरमार है। जिसके चलते ओपीडी का आंकड़ा 1300 के पार पहुंच गया। मरीजों को पंजीकरण कराने से लेकर डॉक्टर को दिखाने और दवा लेने तक घंटों इंतजार करना पड़ा। अस्पताल में सुबह से ही मरीजों और तीमारदारों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। पंजीकरण काउंटर पर लंबी लाइन लगी रही जो दोपहर तक कम नहीं हुई। सबसे ज्यादा भीड़ मेडिसिन विभाग बाल रोग विभाग और त्वचा रोग विभाग की ओपीडी में देखने को मिली। अस्पताल में 698 नए मरीजों ने ओपीडी में अपना इलाज कराया। जबकि...