बलरामपुर, अक्टूबर 29 -- बलरामपुर संवाददाता। मौसम में हो रहे लगातार बदलाव का असर लोगो के सेहत पर पड़ने लगा है। दिन में गर्मी और रात में ठंडक से निमोनिया के मरीजों की संख्या में वृद्धि देखने को मिल रही है। संयुक्त जिला चिकित्सालय व जिला मेमोरियल अस्पताल के बाल रोग विभाग की ओपीडी में बच्चें निमोनिया लक्षणों के साथ पहुंच रहे है। पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों को अधिक दिक्कत हो रही है। इसके अलावा बुजुर्गो की भी परेशानी बढ़ गई है। उन्हें सांस लेने मे दिक्कत हो रही है। चिकित्सक उपचार के साथ साथ विशेष सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। इस समय ठंडी हवा और तापमान में अचानक गिरावट के कारण बच्चों में सर्दी, जुखाम, खांसी और बुखार की समस्या बढ़ गई है। ये निमोनिया का रूप ले रही है। कई बच्चों में सांस लेने मे तकलीफ और सीने मे घरघराहट जैसी समस्या देखी जा रह...