बस्ती, नवम्बर 6 -- बस्ती, निज संवाददाता। मौसम में अचानक आए बदलाव का सीधा असर बच्चों की सेहत पर पड़ रहा है। सुबह और शाम ठंडक तथा दिन में तेज धूप के कारण तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है, जिससे नवजात शिशुओं से लेकर दो साल तक के बच्चों में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं। वायरल निमोनिया, उल्टी-दस्त, सर्दी-खांसी, जुखाम और बुखार जैसे रोगों के मरीजों की तादाद में इजाफा हुआ है। जिले के मेडिकल कॉलेज के बालरोग विभाग में रोजाना 80 से 100 बच्चे इलाज के लिए पहुंच रहे हैं, जिससे विभाग में मरीजों की भीड़ लगी रहती है। बुधवार को भी बालरोग ओपीडी में वायरल निमोनिया, उल्टी-दस्त, सर्दी-खांसी, जुखाम और अन्य बीमारियों से पीड़ित दर्जनों बच्चे परिजनों के साथ पहुंचे। डॉक्टरों की टीम ने बच्चों की जांच कर दवाइयां दीं और जरूरी सलाह दी। मेडिकल कॉल...