बुलंदशहर, फरवरी 18 -- मौसम में हो रहे उतार चढ़ाव का सेहत पर असर पड़ रहा है। बुखार के खांसी, जुकाम के साथ ही पेट की बीमारी वाले मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। निजी और सरकारी अस्पतालों में भीड़ देखने को मिल रही है। गर्मी-सर्दी के चलते तेजी से लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। सोमवार को जिला अस्पताल में भीड़ रही। 350 से अधिक मरीज मौसम की बीमारियों के रहे। डॉक्टरों ने मरीजों को सावधानी बरतने की सलाह दी। मौसम में बदलाव के चलते लोगों ने लापरवाही शुरु कर दी है। जिसके चलते मौसम की बीमारियों के मरीज चपेट में आ रहे हैं। सोमवार को जिला अस्पताल में पेट की परेशानी समेत 400 से अधिक मरीज इलाज कराने पहुंचे। इसके साथ ही त्वचा की बीमारी और बुखार के मरीजों की संख्या अधिक रही। सीएमएस डॉ प्रदीप राणा ने बताया कि बदलते मौसम में वायरल के चलते खांसी, गले में खराश औ...