जमुई, अप्रैल 21 -- झाझा, निज प्रतिनिधि प्रखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदल गया है। पिछले दो-तीन दिनों से इस सीजन में फिर से गर्मी बढ़ी है। सब्जियों के साथ-साथ धूप भी निकल रही है। सुबह से ही खिली धूप दिन के साथ धूप की तपिश बढ़ती है। दोपहर घटित होती है तापमान का पारा पैरामीटर 35 डिसे पर हो गया है। रविवार को अधिकतम तापमान पारा का 35डिसे पहुंच गया जबकि न्यूनतम पारा 25 डिसे पहुंच गया। भीषण गर्मी वाले जिलों में लोगों का हाल बेहाल है। विशेष रूप से दोपहर के समय चिलचिलाते धूप में लोगों का निकलना मुश्किल हो गया। दोपहर के वक्त प्रमुख सड़के सुनसान नजर आई। गर्मी की वजह से बेहद जरूरी काम के लिए ही लोग घर से निकल रहे थे। सुबह के समय से ही धूप की तपिश बढ़ती है। दोपहर होते-होते धूप की तपिश इतनी बढ़ जाती है कि लोगों को घरों से बाहर निकालने में परेशानी हो...