अंबेडकर नगर, जनवरी 19 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। रविवार के अवकाश के बाद सोमवार को जिला अस्पताल खुला, तो इलाज के लिए मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। पर्ची काउंटर हो या फिर चिकित्सक कक्ष व दवा काउंटर, सभी पर मरीजों व उनके तीमारदारों की लंबी लाइन लग गई। हालांकि अस्पताल प्रशासन पर्याप्त दवाएं उपलब्ध होने का दावा कर रहा है, लेकिन हकीकत इससे परे है। अभी भी चिकित्सक द्वारा कुछ दवाएं ऐसी लिख दी जा रही हैं, जो अस्पताल में नहीं मिलती हैं। जिला अस्पताल में सुबह से ही इलाज के लिए मरीजों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। देखते ही देखते ही पर्ची काउंटर से लेकर चिकित्सकों के कक्ष के सामने मरीजों की लंबी लाइन लग गई। मरीजों की भीड़ का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ओपीडी के मुख्य गेट के बाहर तक लाइन लग गई। हालांकि एक एक कर चिकित्सकों ने मरीजों का इलाज किया। सोम...