बिजनौर, सितम्बर 8 -- मानसून का अंतिम दौर सितंबर के अंत तक समाप्त होने का आसार हैं। इसके बाद ठंड दस्तक देगी। इस सीजनल ट्रांजेशन में इनफ्लुएंजा इंफेक्शन का खतरा बढ़ गया है। इसे लेकर केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को अलर्ट किया है। प्रदेश सरकार ने आगामी नौ सितंबर तक सभी अस्पतालों में इन्फ्लूएंजा को लेकर मॉकड्रिल करने का निर्देश दिया है। केंद्र के सभी राज्यों को अलर्ट के बाद प्रदेश सरकार ने आगामी नौ सितंबर तक सभी अस्पतालों में इन्फ्लूएंजा को लेकर मॉकड्रिल के निर्देश दिए हैं। मॉकड्रिल के दौरान अस्पतालों में बेड के इंतजाम, बेड तक ऑक्सीजन आपूर्ति, दवाएं, सक्शन मशीन, इंफ्यूजन पंप, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट की जांच के मुख्य बिंदू रहेंगे। इसको लेकर प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा व चिकित्सा स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा ने महानिदेशक के ज...