औरंगाबाद, जून 9 -- अचानक बारिश और गर्मी के कारण मौसम में बदलाव आया है, जिससे बीमारियां बढ़ रही हैं। सदर अस्पताल में मरीजों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। रजिस्ट्रेशन काउंटर, इमरजेंसी वार्ड, जांच केंद्र और दवा दुकानों पर भीड़ देखी जा रही है। अस्पताल कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों को भीड़ को संभालने में कठिनाई हो रही है। अस्पताल प्रबंधक प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि प्रतिदिन सैकड़ों मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं। पिछले सोमवार को 906, मंगलवार को 870, बुधवार को 915, गुरुवार को 802 और शुक्रवार को 793 मरीजों ने इलाज करवाया। बकरीद के दिन भी लगभग तीन सौ मरीज पहुंचे, जबकि रविवार को भी इतनी ही संख्या रही। इस सोमवार को 4 बजे तक 964 मरीजों का इलाज हुआ। डॉ. देवेश भट्ट ने बताया कि डायरिया, उल्टी और लूज मोशन के मरीजों की संख्या बढ़ी है। इसके अलावा दुर्घटना...