सीतामढ़ी, जुलाई 1 -- सीतामढ़ी। जिले में मौसम का मिजाज हर दिन बदल रहा है। कभी बारिश और कभी तीखी धूप से लोग परेशान हो रहे हैं। ऐसे में मौसम जनित बीमारी से लोग पीड़ित हो रहे है। सर्दी, खांसी, बुखार, सिर दर्द, बदन दर्द, चर्म रोग के रोजाना डेढ़ सौ से 200 मैरिज सदर व अनुमंडल अस्पताल में इलाज कराने पहुंच रहे हैं। इन मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर दवा और सलाह दी जा रही है। ओपीडी में चिकित्सकों ने बताया कि अभी मौसम में बदलाव की स्थिति है। ऐसे में सावधानी अतिआवश्यकता है। वायरल बुखार होना आम बात है। घर से बाहर जाने से पहले पानी पिएं। वहीं बाहर से घर आने पर थोड़ा आराम करने के बाद ही पानी पीना चाहिए। फ्रिज का पानी पीने से बचना चाहिए। चिकित्सकों ने इस मौसम में होने वाली बीमारी, उसके लक्षण और बचाव की जानकारी दी। टाइफाइड के रोकथाम के उपाय : टाइफाइड एक जीवाणु सं...