सिमडेगा, जुलाई 3 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि पिछले कुछ दिनो से मौसम में हो रहे उतार चढाव के कारण वायरल फीवर सहित कई तरह की संक्रामक बीमारियां बढने लगी है। इन दिनो अस्पतालो में बुखार, बदन दर्द, पेचीस की शिकायत लेकर आने वाले रोगियो की संख्या में खासा इजाफा हुआ है। सदर अस्पताल के आउट डोर में दिखाने आने वाले मरीजो की संख्या प्रतिदिन 150 से 200 हो गई है। मरीजो की संख्या बढने से अस्पताल की व्यवस्थाएं भी गड़बड़ाने लगी है। भीड़ भाड़ के चलते अस्पताल आने वाले मरीजो को उपचार लेने में अन्य दिनो की अपेक्षा अधिक समय लग रहा है। लंबी कतारो के चलते अस्पताल दिखाने आने वाले एक मरीज को अपना उपचार कराने में करीब घंटो लग रहा है। इसके बाद चिकित्सक के चेम्बर में भीड के चलते भी मरीज को आधा घंटा इंतेजार के बाद नम्बर मिल रहा है। चिकित्सक को दिखाने के बाद नि:शुल्क दवा वित...