जमशेदपुर, जून 12 -- शहर और आसपास के इलाके में मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। कई इलाकों में रुक-रुक कर हल्की बारिश हो रही है, लेकिन इसके बावजूद लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। ज्यादातर जिलों में सुबह से ही तेज धूप निकल रही है, जिससे गर्मी और ज्यादा महसूस हो रही है। मौसम विभाग ने कहा है कि फिलहाल इस उमस से राहत मिलने की संभावना नहीं है। मौसम केंद्र के अनुसार गुरुवार को राज्य के कई हिस्सों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। कुछ इलाकों में गरज के साथ बारिश और वज्रपात की भी आशंका है। 12 से 15 जून तक पूरे झारखंड में तेज हवाएं चल सकती हैं, जिसे लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...