मधुबनी, नवम्बर 12 -- मधुबनी,नगर संवाददाता। जिले में मौसम में अब लगातार बदलाव हो रहा है। अब सुबह और शाम लोगों को ठंड प्रभावित कर रहा है। दिनरात के तापमान में काफी अंतर बढ़ा है। दिन में जहां धूप में हल्की गर्मी महसूस हो रही है तो शाम के बाद ठंड सिहरन पैदा करती है। मौसम में परिवर्तन की वजह से बच्चे व बूढ़े अधिक हो रहे बीमार होकर इमरजेंसी में भर्ती हो रहे हैं। सरकारी और निजी अस्पतालों में भी मौसम जनित बीमारियों से प्रभावित होकर भर्ती हो रहे हैं। सदर अस्पताल के ओपीडी में भी इन दिनों रिकार्ड मरीजों को निबंधन हो रहा है। प्रतिदिन औसतन छह सौ से सात सौ मरीज इलाज को आते हैं। सर्दी, खांसी, बुखार व सांस से संबंधित बीमारी के मरीज अस्पताल पहुंचकर अपना इलाज करवा दिख रहे हैं। बुधवार को ओपीडी के मेडिसीन विभाग में करीब दो सौ मरीज इलाज के लिए पहुंचे इसमें सौ ...