फरीदाबाद, फरवरी 15 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जिले के मौसम में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। दिन में तेज धूप के साथ गर्मी और सुबह-शाम ठंड होने से बीमारियां का खतरा बढ़ गया है, जिसका असर लोगों की स्वास्थ्य पर देखने को मिला है। तापमान के उतार-चढ़ाव के कारण खांसी-जुकाम, बुखार और गले में खराश जैसी समस्याएं के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। शनिवार को बीके और ईएसआईसी मेडिकल एवं अस्पताल में खांसी-जुकाम और वायरल के मरीज काफी संख्या में पहंचे। इनमें बच्चों और बुजुर्गों की संख्या अधिक बनी हुई है। शहर में बीके और ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल सहित करीब 15 बड़े अस्पताल है। इनमें रोजाना करीब हजारों मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। लेकिन कुछ दिनों से ठंड का असर कम होने और गर्मी बढ़ने से मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। बीके अस्पताल में 10 दिन ...