मुजफ्फर नगर, जून 16 -- जनपद में पिछले कई दिनों से जारी भीषण गर्मी और उमस भरे मौसम से लोगों को फिलहाल कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है। हालांकि जनपद में अनेक स्थानों पर रविवार को कहीं हल्की हवा तो कहीं तेज तूफान के साथ भारी बारिश हुई, जिससे भले ही अधिकतम तापमान में कुछ गिरावट आई हो, लेकिन हवा में मौजूद अत्यधिक नमी ने तपिश को असहनीय बना दिया है, जिससे लोग बेहाल हैं। सोमवार को अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया।हवा में लगभग 85% आर्द्रता के कारण, महसूस होने वाला तापमान (फील लाइक) असल तापमान से कहीं ज्यादा है, जिससे चिपचिपी गर्मी का अनुभव हो रहा है। दिनभर चली पूर्वी दिशा से आने वाली धीमी हवाओं ने भी उमस को और बढ़ा दिया है, जिससे शरीर से निकलने वाला पसीना जल्दी सूख नहीं रहा और लोगों को घुटन महसूस हो रही है...