लखीमपुरखीरी, मार्च 4 -- मौसम में आ रहे बदलाव और दिन-रात के तापमान में अंतर की वजह से खांसी, सर्दी और बुखार के मरीजों की तादाद बढ़ रही है। सीएचसी में इन रोगों के काफी मरीज पहुंच रहे हैं। सीएचसी प्रभारी डॉ. राजेंद्र कुमार बताते हैं कि ठंड के मौसम में जहां सीएचसी की ओपीडी में रोज करीब ढाई सौ मरीज आते थे। वहीं अब रोज औसतन साढ़े तीन सौ मरीज देखे जा रहे हैं। उन्होंने बदलते मौसम में एहतियात बरतने और परेशानी होने पर डॉक्टर की सलाह लेने को कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...