चित्रकूट, अक्टूबर 27 -- पिछले कई दिनों से लगातार दिख रहा मौसम में बदलाव बारिश होने से धान की पककर तैयार फसल खेतों में गिरी धान की शुरु हो चुकी है कटाई, किसानों को सता रही चिंता अधिक बारिश होने से काला पड़ सकता धान, किसान परेशान 27 सीएचआई-02: बारिश के दौरान एलआईसी के पास सड़क में हुआ जलभराव। 27 सीएचआई-03: बारिश से भींगी पड़ी खेतों में कटी धान की फसल। 27 सीएचआई-09: राजापुर इलाके में बारिश से खेतों में गिरी धान की फसल। चित्रकूट, संवाददाता। पिछले कई दिनों से मौसम में बदलाव के साथ सोमवार को हल्की बारिश हुई। हवा के साथ बारिश होने से खेतों में धान की पकी खड़ी फसल गिर गई। इसके अलावा कटी फसल भी भींगने से नुकसान की संभावना है। मौसम में बदलाव को देखते हुए किसानों की धुकधुकी बढ़ी है। उनका मानना है कि बारिश से धान की फसल को सर्वाधिक नुकसान होगा। इससे दाना ...