देहरादून, नवम्बर 10 -- ऋषिकेश। मौसम में बदलाव के साथ ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल में मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। खांसी, जुखाम, बुखार, उल्टी और दस्त के मरीज पहुंच रहे हैं। फिजिशियन डॉ. अमित के मुताबिक सुबह-शाम की ठंड में लोगों की लापरवाही के चलते इस तरह की दिक्कत हो रही है। बावजूद मरीजों को निशुल्क दवा के साथ आवश्यक परामर्श व सावधानियां बरतने के लिए भी कहा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...