बोकारो, जुलाई 5 -- बोकारो, प्रतिनिधि। मौसम में बदलाव के कारण सरकारी व निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। सदर अस्पताल में सबसे अधिक मौसमी वायरल बुखार, खांसी व सर्दी के मरीज पहुंच रहे हैं। इन दिनों सदर में वायरल फीवर के साथ सर्दी व खासी के अधिक मरीज पहुंच रहे हैं। डायरिया के भी मरीज पहुंच रहे हैं, पर ऐसे मरीजों की संख्या कम है। मौसम में होने वाले इन बदलावों से इन्फ्लूएंजा वायरस या सामान्य सर्दी के वायरस पनपते हैं। इन समयों में शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली थोड़ी कमज़ोर हो जाती। इसलिए सावधान रहने की जारूरत है। इस बावत डॉ मदन कुमार ने बताया कि मानसून के बीच संक्रमण का दौर रहता है। यही वजह है कि अस्पताल में बुखार अक्सर शरीर के उच्च तापमान, ठंड लगना, शरीर दर्द, सिरदर्द, बहती नाक या गले में खराश जैसे लक्षणों के मरीज पहुंच रहे है...