सीवान, अप्रैल 29 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। भीषण गर्मी व चिलचिलाती धूप से परेशान लोगों को रविवार की देर शाम आई बारिश की रिमझिम फुहार से काफी राहत मिली है। हवा के तेज झोंके के साथ शुरू हुई कभी तेज तो कभी हल्की बारिश ने मौसम को पूरी तरह से खुशनुमा बना दिया है। इस बारिश का असर, अगले दिन सोमवार को भी पूरे दिन बना रहा। मौसम में नमी के साथ धूप भी अधखिली रही। धूप निकलने के बावजूद गर्मी का एहसास नहीं हुआ। थोड़ी देर की बारिश से तापमान में गिरावट आने के कारण मौसम सुहाना हो गया है। जिले का अधिकतम तापमान 32 डिग्री व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सोमवार को दर्ज किया गया। मौसम में हुए बदलवा के बीच, मौसम विभाग ने सीवान जिला के लिए रेड एलर्ट जारी कर दिया है। आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों को किसी भी आपदा की स्थिति के लिए विभागीय टाल फ्री नंबर भी जारी किया ...