सुल्तानपुर, सितम्बर 21 -- जिले में फिर पहुंचा दिन का 33.5 डिग्री सेल्सियस तापमान सुलतानपुर, संवाददाता बारिश रुकने के दो दिन बाद मौसम फिर बदल गया। तेज धूप से दिन का तापमान साढे 33 डिग्री सेल्सियस पहुंचने से गर्मी पड़ने लगी है। गर्मी में इजाफा होते ही लाइन फाल्ट के नाम पर बिजली कटौती अधिक होने लगी है। मौसम में उतार-चढ़ाव होने से फसल व आमजनमानस पर भी पड़ने लगा है। जिले सितम्बर माह में दो दिन पहले हुई बारिश के बाद मौसम साफ हो गया है। तेज धूप के कारण गर्मी पड़ने लगी है लेकिन रात में मौसम बदल जाने से आमजनमानस पर प्रभाव पड़ने लगा है। तापमान एकाएक बढ़ने से खेत की नमी तेजी से गायब होने लगी है। धान की फसल में बालियां निकलने लगी है। मौसम इसी तरह रहने पर किसानों को धान की फसल की सिचाई करनी पड़ेगी। सब्जी की फसल पर मौसम का प्रभाव पड़ने व रोग लगने का खत...