फरीदाबाद, दिसम्बर 22 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। कड़ाके की ठंड का प्रभाव स्मार्ट सिटी के बच्चों पर भी पड़ रहा। ठंड की वजह से बच्चे बुखार, खांसी जुकाम के अलावा निमोनिया की चपेट में भी आ रहे हैं। बीके अस्पताल की ओपीडी में कुछ दिनों से प्रतिदिन पांच से सात बच्चे निमाेनिया की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं। इनमें सांस लेने की समस्या, छाती से आवाज आने सहित अन्य समस्याएं शामिल हैं। स्मार्ट सिटी में एक सप्ताह से ठंड ने अपने तेवर दिखाने शुरू किए हैं। उसका प्रभाव अब जिले के लोगों पर पड़ रहा है। ठंड की वजह से बच्चे अधिक परेशान हो रहे हैं। चिकित्सकों के अनुसार छोटे बच्चे कई बार रात में गीले रह जाते हैं। इससे ठंड उनकी छाती तक पहुंच जाती है। इससे वह गंभीर रूप से बीमार हो जाते हैं। बीके अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. विकास गोयल ने बताया कि बच्चे को रात ...