बरेली, जून 22 -- मौसम में बीते करीब एक सप्ताह से हो रहे उतार चढ़ाव के चलते खांसी, जुकाम के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। बीते दिन हुई बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है। बीच-बीच में हो रही कड़ी धूप से उमस बढ़ रही है मौसम में हो रहे बदलाव का सेहत पर असर देखने को मिल रहा है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जिले में 81 केंद्रों पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में बुखार के साथ ही खांसी, जुकाम, पेट दर्द के मरीजो की संख्या अधिक रही। स्वास्थ्य मेले में लोगों को अगले माह शुरू होने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान के बारे में जागरूक किया गया। स्वास्थ्य मेले में कोविड हेल्प डेस्क बनाकर बुखार के मरीजों की स्क्रीनिंग हुई। शासन ने निर्देश दिया है कि बुखार के साथ ही जिन मरीजों में सांस लेने की परेशानी हो, उनकी कोविड जांच जरूर की ज...