बाराबंकी, अक्टूबर 10 -- बाराबंकी। मौसम में हो रहे बदलाव का असर दिखने लगा है। दिन में गर्मी और रात को होने वाली ठण्डक से लोग बीमार पड़ने लगे हैं। बीते सप्ताह हुई बारिश से मच्छरों की पैदावार भी बढ़ने लगी। ऐसे में मच्छर जनित रोगों की चपेट में आने लगे हैं। गंदगी वाले स्थानों पर संक्रमण की चपेट में आकर कोई पेटदर्द तो कोई उल्टी दस्त से जूझ रहा है। गुरुवार को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में पैर रखने तक की जगह नहीं थी। बेड कम पड़े से एक बेड पर दो-दो मरीजों को भर्ती करना पड़ा। कोई स्ट्रेचर तो कोई बेंच पर भर्ती दिया। ओपीडी के बाहर मरीजों की लंबी लाइन लगी रही। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में गुरुवार को 133 मरीज इलाज कराने पहुंचे। इसमें से गंभीर हालत में मिले 67 मरीजों को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया। तेज बुखार व पेट दर्द से पीड़ित मरीजों की संख्या ज्यादा रही। ब...