लातेहार, जून 1 -- बेतला, प्रतिनिधि। मौसम ने बीते शुक्रवार से करवट बदलना शुरू कर दिया है।वहीं मौसम में बदलाव आते देख सक्रिय कारोबारियों ने अवैध तोड़ाई के बीड़ी पतों को सुरक्षित ठिकाने लगाना शुरू कर दी है। मालूम हो कि पूर्व की तरह इसवर्ष भी बड़ी पता के पेशेवर कारोबारियों ने संबंधित अधिकारियों की सांठगांठ से पीटीआर के विभिन्न जगहों में बड़े पैमाने पर केंदू पतों की अवैध तोड़ाई कर खलिहानों में सुखाने के लिए बिछाया है। पर शुक्रवार को मौसम के अचानक बदले मिजाज देख घबराए कारोबारी पतों को सड़ने के भय से आनन-फानन में सुरक्षित ठिकाने लगाने में जुट गए हैं। बीड़ी पता के उन अवैध कारोबारियों को ट्रक,ट्रैक्टर, पिकअप वैन आदि वाहनों के जरिए पीटीआर के केड़, लुकूमखाड़,मतनाग,होसिर,चुंगरु,नावाडीह,हेहेगड़ा आदि इलाकों के जंगलों से अवैध तोड़ाई के बीड़ी पतों को सुर...