किशनगंज, मई 28 -- किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि शहर में मंगलवार को मौसम थोड़ा बदला रहा। दोपहर में तेज धूप व तापमान में तुलनात्मक वृद्धि की वजह से गर्मी का एहसास हुआ। विगत कई दिनों से हल्की बारिश व ठंडी हवा की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिल रही थी। मंगलवार की दोपहर उमस व गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया। हालांकि राहत की बात रही कि बिजली की आपूर्ति दिन भर सुचारु रहने से लोगों को पंखा, कुलर व एसी के जरिए गर्मी से राहत मिल रही थी। हालांकि एक दिन पूर्व हुई बारिश ने लोगों को राहत दी थी। मंगलवार को तेज धूप व गर्मी के कारण घर से बाहर निकले लोगों के गले सूख रहे थे। वहीं युवा व बच्चे आइसक्रीम, लस्सी व कोल्ड ड्रिंक पीकर गला तर करते दिखे। इसके अलावा चौक चौराहों पर लगे गन्ना के जूस के स्टॉल पर भी लोगों की भीड़ दिखी। लोग गन्ना का जूस पीकर गला को तृप्त...