रामपुर, मई 9 -- मौसम में बदलाव के कारण बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है। इसीलिए जिला अस्पताल में हर रोज मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। अस्पताल में शुक्रवार से ही मरीजों की भीड़ है। यहां पर पर्चा काउंटर से लेकर डाक्टरों के कमरों के आगे मरीजों की लंबी लाइन लगी हुई है। इसके अलावा पैथोलाजी लैब और सीटी स्कैन सेंटर के बाहर मरीज अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। डाक्टरों ने बताया कि इन दिनों बुखार और डायरिया के मरीज अधिक संख्या में उपचार कराने को पहुंच रहे हैं। इसके अलावा नेत्र रोग विभाग में भी अच्छी खासी भीड़ उमड़ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...