बागपत, अक्टूबर 10 -- मौसम में आया बदलाव लोगों को बीमार बना रहा है। बदलते मौसम में मच्छरों की संख्या में इजाफा हो गया है। गांव से लेकर शहर तक मच्छरों का प्रकोप फैला हुआ है, जो लोगों को परेशान बना रहा है। कई तरह की बीमारियों के शिकार लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं, तो प्राइवेट चिकित्सकों के क्लीनिक पर भी मरीजों की लंबी लंबी लाइन लगी हुई है। मौसम में बदलाव के इस दौर में चिकित्सक भी वायरल जनित बीमारियों से बचने की सलाह दे रहे हैं। बीते कुछ दिनों में होने वाले मौसम में बदलाव का असर अस्पताल एवं प्राइवेट चिकित्सकों के क्लीनिक पर दिखाई दे रहा है। पर्चा बनवाने वाले काउंटर से लेकर दवाओं के वितरण तक लंबी-लंबी लाइनें दिखाई दे रही हैं। अस्पताल में इन दिनों सर्वाधिक मरीज बुखार से पीड़ित पहुंच रहे हैं, तो पेट दर्द की समस्या वाले भी कम नहीं। इसके पीछे मच्छर ज...