बुलंदशहर, सितम्बर 8 -- बारिश व धूप से मौसम में हर दिन बदलाव हो रहा है। इसका सीधा असर लोगों के स्वास्थ पर पड़ रहा है। मौसम में उतार-चढ़ाव होने की वजह से अस्पतालों में सुबह से ही मरीजों की भीड़ लग जाती है। पिछले एक सप्ताह के रिकार्ड पर जाएं तो मरीजों की संख्या अब डेढ़ गुना हो गई है। सोमवार को जिला अस्पताल में 2160 मरीज इलाज के लिए पहुंचे। इनमें सबसे अधिक बुखार, डायरिया, खांसी, जुखाम के मरीज रहे। मौसम में इन दिनों रोजाना बदल रहा है। कभी धूप छांव तो कभी बारिश हो रही है। बारिश होने पर मौसम सामान्य हो जाता है तो धूप निकलते ही लोग गर्मी से परेशान हो जाते हैं। मौसम का यही बदलाव लोगों सेहत पर दिखने लगा है। जिला अस्पताल की ओपीडी में डॉक्टरों के पहुंचने से पहले मरीजों की लाइन लग जाती है। पिछले कई दिनों से निजी हो या सरकारी अस्पताल दोनों में भीड़ देख...