आगरा, मई 5 -- मौसम में एक बार फिर बदलाव हुआ है। लगातार दो घंटे बारिश व आसमान में बादल छाए रहने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। शहर व कस्बों के बाजारों में भी तापमान में कमी के बाद रौनक लौट आई। ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग खरीददारी के लिए बाजारों में पहुंचे। सोमवार की दोपहर बाद हल्की बूंदाबांदी व शाम के समय आसमान में घने काले बादल छाए रहे। सोमवार की अलसुबह तीन बजे के बाद अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। लगातार दो घंटे तक बारिश से तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिली। दोपहर बाद फिर आसमान में बादल छाए तो लोगों को गर्मी से भी राहत मिल गई। विगत दिनों में तपनभरी गर्मी से इंसान हीं नहीं पशु व पक्षी सभी परेशान नजर आए। भीषण गर्मी ने लोगों की दिनचर्या प्रभावित कर दी थी। सोमवार को हुई बारिश के बाद अधिकतम तापमान 37 से...