रामपुर, मई 3 -- कई दिन से सूरज की तल्खी के बीच शुक्रवार से मौसम में नरमी है। दिन में सर्द हवाओं के चलने से गर्मी से राहत है। आसमान में भी समय-समय पर बादल उमड़ रहे हैं, हालांकि अपेक्षाकृत अभी बारिश नहीं हुई है। मौसम विभाग ने चार दिन तक बादलों की आवाजाही होने और जगह-जगह पर बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है। इसको लेकर किसान चिंतित हो गए हैं। इन दिनों गेहूं की कटाई के बाद खेतों में भूसा जमा हुआ है। बारिश और तेज हवा में भूसा के उड़ जाने और खराब होने की स्थिति बन सकती है। इसीलिए किसान भूसा समेटने में लगे हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...