प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 1 -- बरसात और कई दिन से बनी उमस दमा के मरीजों के लिए मुसीबत बन गई है। स्वास नली में संक्रमण बढ़ने से बलगम व इंफेक्शन बहुत तकलीफ दे रहे हैं। मेडिकल कॉलेज के चेस्ट रोग की ओपीडी में दमा के मरीजों की संख्या कुल मरीजों की आधी तक पहुंच गई है। ऐसे मरीजों को डॉक्टर नमी, गंदगी व ठंडी वस्तुओं से दूरी बनाए रखना बहुत जरूरी बता रहे हैं। रुक रुककर हो रही बारिश से चारों ओर नमी हो गई है। हवा में आद्रता बढ़ने से दमा के मरीजों की परेशानी बढ़ गई है। मेडिकल कॉलेज के राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय स्थित चेस्ट रोग की ओपीडी में सांस व फेफड़े में संक्रमण के मरीज बढ़ गए हैं। शुक्रवार को चेस्ट रोग की ओपीडी में कुल 102 मरीज आए, जिसमें 50 मरीज दमा पीड़ित रहे। वरिष्ठ चेस्ट रोग विशेषज्ञ डॉ. रमेश पांडेय ने बताया कि जिन दमा रोगियों को दवा से पहले आराम...