जमशेदपुर, जून 16 -- जमशेदपुर। कई दिनों के बाद रविवार की दोपहर में बादल छाए और मौसम में थोड़ा सुधार हुआ इसके साथ ही अब मानसून आने का इंतजार हो रहा है। पश्चिम बंगाल की ओर से झारखंड में साहिबगंज के पास बारिश हुई लेकिन इस बारिश 24 घंटे में बारिश देखने के बाद निर्णय लिया जाएगा की मानसून की बारिश आ रही है या नहीं। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने बताया कि प्रवेश सीमा के पास 24 घंटा में एक निश्चित मात्रा में बारिश होगी तभी हम माना जाता है कि मानसून प्रवेश कर गया। यह भी अनुमान है कि इस बार मानसून अच्छी बारिश करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...