हाथरस, सितम्बर 20 -- मौसम में उमस बढ़ते ही सांप काटे के केस बढ़े -(A) मौसम में उमस बढ़ते ही सांप काटे के केस बढ़े - पिछले कई दिनों से लगातार जिला अस्पताल आ रहे हैं सांप काटे के मामले - उमस भरी गर्मी के कारण बिलों से सांपों के बाहर आने आ दिक्क़त हाथरस। उमस भरी गर्मी के कारण सांप काटने के मामलों में वृद्धि हुई है, जिला अस्पताल की इमरजेंसी में हर निदन चार से पांच मरीज सांप काटे के पहुंच रहे हैं। जिन्हें उपचार दिया जा रहा है। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. सूर्यप्रकाश ने बताया कि सांप काटने पर झाड़ फूंक के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए। जहां सांप ने काटा है, उस अंग को स्थिर रखना चाहिए। शरीर का ज्यादा मूवमेंट करने से जहर शरीर में तेजी से फैलता है। जहर निकालने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। शरीर पर कोई कट का निशान नहीं लगाना चाहिए। जिस जगह पर सांप ने काटा है, उ...