रामपुर, जनवरी 30 -- मौसम में उतार-चढ़ाव की वजह से लोगों का बीमार होने का सिलसिला थम नहीं रहा है। जिला अस्पताल में गुरुवार को सुबह नौ बजे से ही बीमार लोग उपचार को पहुंचने लगे हैं। यहां पर पर्चा काउंटर से लेकर डाक्टरों के कक्ष के बाहर लोगों की भीड़ नजर आ रही है। बीते दिनों मौसम साफ रहा और दिन में तेज धूप की वजह से गर्मी का अहसास हुआ था मगर अब दो-चार दिनों से सुबह में ठंड का असर ज्यादा है। सुबह में कोहरा रहने से ठंड बढ़ गई है और दिन में धूप निकलने से मौसम सामान्य बना हुआ है। इस कारण मौसम में बदलाव के कारण लोगों को सर्दी, बुखार और खांसी की समस्या होना आम हो गया है। जो लोग बीपी और शुगर के मरीज हैं, उनको भी ऐसा मौसम दिक्कत दे रहा है। इसीलिए जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ रह रही है। निजी अस्पतालों में भी लोग सामान्य वायरल, डायरिया और शरीर में द...