बरेली, जून 29 -- मौसम में लगातार उतार चढ़ाव हो रहा है। बारिश से जहां तापमान गिर रहा है वहीं धूप होने से गर्मी और उमस बढ़ रही है। मौसम में निरंतर बदलाव का सेहत पर असर पड़ रहा है। खासकर बच्चों और बुजुर्गों पर बुखार समेत कई बीमारियां हमलावर हो गई हैं। रविवार को स्वास्थ्य मेले में बड़ी संख्या में बीमार बच्चों को लेकर परिजन इलाज कराने पहुंचे। अधिकांश बच्चे खांसी, जुकाम और बुखार से पीड़ित रहे। स्वास्थ्य मेले में शिविर लगाकर पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। सीएमओ डॉक्टर विश्राम सिंह के निर्देश पर स्वास्थ्य मेले में आए लोगों को संचारी रोग नियंत्रण अभियान के बारे में जानकारी दी गई। यह अभियान 1 जुलाई से आरंभ हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...