देवरिया, जुलाई 16 -- देवरिया, निज संवाददाता। मौसम में उतार-चढ़ाव से मेडिकल कालेज में बीमारों की संख्या बढ़ गयी है। पेट दर्द, बुखार, सांस रोग से पीड़ित मेडिकल कॉलेज पहुंच रहे हैं। बुधवार को मेडिकल कालेज की ओपीडी मरीजों से खचाखच भरा रहा। डाक्टर से दिखाने को मरीजों को दो से तीन घंटे लग गये। इसके बाद जांच कराने व दवा लेने को अलग से लाइन लगानी पड़ी। अप्रैल और मई माह में भीषण गर्मी का प्रकोप रहा। लोगों को सुबह से ही तीखी धूप का सामना करना पड़ता। जून मध्य में अचानक मौसम का मिजाज बदला और समय से मानसून ने दस्तक दिया। लेकिन एक सप्ताह बाद ही मानसून सुस्त पड़ गया। इसके बाद तापमान में उतार-चढ़ाव होने लगा है। अचानक तापमान बढ़ने और घटने का असर लोगों की सेहत पर असर पड़ने लगा है। इससे मेडिकल कालेज की ओपीडी में मरीजों की भीड़ उमड़ने लगी है। बुधवार को सबसे ...