औरंगाबाद, नवम्बर 23 -- मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव का असर लोगों की सेहत पर दिख रहा है। बड़ी संख्या में लोग सर्दी, खांसी, जुकाम, दर्द और बुखार से पीड़ित हो रहे हैं। इसी कारण सरकारी और निजी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ गई है। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि अधिकतर मरीजों को ठंड लगने की शिकायत है। तापमान में गिरावट के बीच लोगों को खान-पान और रहन-सहन में सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग और गंभीर रूप से बीमार लोग हल्का गुनगुना पानी पिएं और नहाने में भी इसका उपयोग करें। साथ ही हर समय गर्म कपड़े पहनें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...