कन्नौज, अक्टूबर 13 -- कन्नौज, संवाददाता। बदलते मौसम का असर लोगों की सेहत पर साफ नजर आने लगा है। दिन में गर्मी और रात में ठंडक के कारण बड़ी संख्या में लोग सर्दी, खांसी और बुखार की चपेट में आ रहे हैं। इसका सीधा असर जिला अस्पताल की ओपीडी पर देखने को मिल रहा है, जहां मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बुधवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में करीब 844 मरीजों ने इलाज के लिए पंजीकरण कराया, जबकि करीब इतने ही पुराने मरीजों ने अपना इलाज कराया। कुल मिलाकर यह संख्या करीब 1700 तक पहुंच गई थी। इनमें से हर तीसरा मरीज बुखार, सर्दी और खांसी जैसी मौसमी बीमारियों से पीड़ित मिला। वहीं जिले में डेंगू के भी मामले भी देखे जा रहे हैं। जिले में अब तक 121 डेंगू मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 23 की पुष्टि एलाइजा जांच से जिला अस्पताल में हुई थी। हालांकि इन मरीजों का ...