अलीगढ़, अक्टूबर 7 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। करवटें बदलता मौसम अब स्वास्थ्य पर असर डालने लगा है। सोमवार को दोपहर में हुई रिमझिम बारिश ने हवा में ठंडक घोल दी, लेकिन दिन में निकलने वाली तेज धूप के कारण वातावरण में सर्द-गर्म का मिश्रण बना हुआ है। इसी अस्थिर मौसम के कारण वायरल बुखार के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। दीनदयाल अस्पताल, मलखान सिंह जिला अस्पताल और निजी चिकित्सालयों में इन दिनों बुखार, सिरदर्द, बदन दर्द और कमजोरी की शिकायत लेकर बड़ी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं। पिछले कई दिनों से तेज धूप पसीने निकाल रही थी। सोमवार को बारिश होने से मौसम बदल गया। वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. विपिन गुप्ता बताते हैं कि इस मौसम में शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है, जिससे संक्रमण जल्दी पकड़ लेता है। सबसे ज्यादा प्रभावित बच्चे, बुजुर्ग और पहले से...