बिजनौर, अगस्त 21 -- जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया ने किसानों को फसलों को बीमारियों और कीटों के प्रकोप से बचाने की सलाह दी। उन्होंने किसानों को सलाह देते हुए कहां है कि धान में दीमक एवं जड़ की सूडी 'के नियंत्रण हेतु क्लोरपायरीफॉस 20 प्रतिशत ईसी की 2.50 लीटर मात्रा प्रति हेक्टेयर की दर से सिंचाई के पानी के साथ प्रयोग करें। तना बेधक एवं पत्ती लपेटक के रासायनिक नियंत्रण हेतु क्यूनालफॉस 25 प्रतिशत ईसी अथवा क्लोरपायरीफॉस 20 प्रतिशत ईसी 1.50 लीटर अथवा फिप्रोनिल 5 प्रतिशत एससी 1 से 1.50 लीटर 500 से 600 लीटर पानी में घोलकर प्रति हेक्टेयर की दर से अथवा कारटॉप हाइड्रोक्लोराइड़ 4 प्रतिशत जीआर की 18 से 20 किग्रा मात्रा को प्रति हेक्टेयर की दर से 3 से 5 सेमी स्थिर पानी में बिखेरकर प्रयोग करें। जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह ने बताया कि गन्ने में पोक...