मुजफ्फरपुर, मार्च 3 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मौसम में उतार चढ़ाव से आम के मंजर पर कीट व्याधि का खतरा बढ़ गया है। इससे किसान और व्यापारी चिंतित हैं। तापमान बढ़ने और बादल छाए रहने के बाद आम के बाग में लाही और मधुआ कीट का प्रभाव दिखने लगा है। कृषि वैज्ञानिक इससे बचाव के लिए तत्काल दवा का छिड़काव और बाग में नमी बनाए रखने का सुझाव दे रहे हैं। अगात किस्म के आम पर अधिक प्रभाव कांटी के किसान शैलेन्द्र कुमार शाही ने बताया कि लाही और मधुआ कीट का अधिक असर अगात आम के पेड़ पर है। इससे मालदह, किशनभोग, बंबई व जर्दा को अधिक क्षति पहुंचा सकता है। हवा का रुख पछिया और पुरवा दोनों है मगर दो-तीन दिन बादल छाए रहने से कीट का अधिक प्रभाव बढ़ा है। आम के पत्ते में लगने लगा है मधुआ कुढनी के किसान सह व्यापारी मो. सरफराज ने बताया कि एक सप्ताह पहले तक मौस...