बरेली, जुलाई 20 -- मौसम में लगातार हो रहे उतार-चढ़ाव के बीच बीमारियों ने लोगों की सेहत पर हमला बोल दिया है। डायरिया, मलेरिया और बुखार के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। रविवार को जिलेभर में 81 स्थानों पर स्वास्थ्य मेले लगाए गए, जहां बड़ी संख्या में मरीजों ने अपना इलाज कराया। मेले में आए लोगों को संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान के बारे में जागरूक किया गया। जिला स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, स्वास्थ्य मेलों में सबसे ज्यादा मरीज बुखार, डायरिया और त्वचा रोगों से पीड़ित मिले। इनमें बड़ी संख्या बच्चों और बुजुर्गों की रही। डॉक्टरों ने बताया कि बरसात में साफ-सफाई में थोड़ी भी लापरवाही बीमारियों को दावत दे रही है। स्वास्थ्य मेले में पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...