सीतामढ़ी, जुलाई 28 -- शिवहर। जिले में सोमवार को मौसम में बदलाव आया। सोमवार की दोपहर बाद से जिले के विभन्नि क्षेत्रों में बारिश का सिलसिला शुरू हुआ। बारिश से एक और जहां लोगों को भीषण उमस भरी गर्मी से राहत मिली। वहीं धान की फसल को काफी फायदा हुआ। हल्की बारिश से ही सुख रहे धान के पौधों में नई जान आ गई है। जिले के लोगों को अभी भी झमाझम बारिश का इंतजार है। जिले में अभी तक पर्याप्त बारिश नहीं हुई है। बारिश की अभाव में धान की फसल को काफी नुकसान हुआ है। वही जलस्तर काफी नीचे चले जाने से पेयजल संकट से भी लोग जूझ रहे हैं। इस बार मौसम की बेरुखी से किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...