मुंगेर, मई 29 -- मुंगेर, एक संवाददाता। तीन-चार दिनों तक लगातार बादल छाये रहने के बाद बुधवार को मौसम ने करवट ली। सुबह से ही धूप में गर्मी रही। दोपहर के समय तेज धूप में लोग परेशान रहे। दोपहर में धूप की तीव्रता इतनी बढ़ गई कि, लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। हालांकि, आसमान में बीच-बीच में बादल भी आते रहे। लेकिन बादल के छंटते ही सूरज की तीक्ष्ध किरणें बदन जलाने लगी। स्कूल से लौटने वाले बच्चे तेज धूप में परेशान रहे। इस दौरान हल्की पूर्वी हवा भी चलती रही, लेकिन वह भी तेज धूप एवं गर्मी से राहत देने में नाकाफी रही। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार बुधवार को वर्षा नहीं हुई, जबकि जिले में 7 मिमी तक बारिश की संभावना बनी हुई थी। बुधवार मौसम के इस तेवर से मुंगेर के अधिकतम तापमान में भी 6 डिग्री सेल्सियस की तेज वृद्धि हुई। इसके साथ ही न्यूनतम ...