बांका, जनवरी 16 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। मकर संक्रांति के बाद जिले के मौसम में स्पष्ट रूप से बदलाव देखा जा रहा है। जहां कुछ दिन पहले तक ठंड का प्रकोप लगातार बना हुआ था, वहीं अब दिन के समय तेज धूप निकलने से हल्का गर्मी का अहसास होने लगा है। जिलेभर में धूप की तपिश के साथ-साथ तेज गति से हवा भी बह रही है, जिससे मौसम का मिजाज दिन और रात में अलग-अलग नजर आ रहा है। साथ ही दिन के समय धूप निकलने के कारण ठंड का असर सामान्य हो जाता है। लोग सुबह और दोपहर के समय हल्की गर्मी महसूस कर रहे हैं, जिससे जनजीवन कुछ हद तक सहज हो गया है। हालांकि हवा की तेज रफ्तार के कारण पूरी तरह गर्मी का एहसास नहीं हो पा रहा है। वहीं जैसे ही सूर्य ढलता है, मौसम का रुख अचानक बदल जाता है और रात होते ही सर्दी फिर से लौट आती है। देर शाम और सुबह के समय ठंड का असर अब भी बना हुआ है। ...