सीवान, अक्टूबर 30 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में मंगलार से ही मोंथा चक्रवात का असर दिख रहा है। रघुनाथपुर प्रखंड में करीब एक घंटे तक झमाझम बारिश भी हुई। बुधवार को भी हवा के साथ बूंदाबांदी का दौर चलता दिखा। इससे किसानों की परेशानी बढ़ गई है। मानसून की अंतिम समय में पिछले दिनों हुई बारिश ने खेतों में खड़ी फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। अब किसानों को डर सता रहा है कि कहीं चक्रवाती हवाओं और तेज बारिश से धान की फसल जहां गिरकर बर्बाद न हो जाए। मौसम को देखते हुए रबी सीजन की तैयारियां भी ठप पड़ गई हैं। किसानों को अब आलू, सरसों और गेहूं की बुआई को लेकर चिंता सता रही है। धान की फसल कटाई के बिल्कुल मुहाने पर है, लेकिन चक्रवात के चलते कटनी भी बाधित हो गई। क्योंकि खेत में काटी गई फसल पानी में डूबी तो और बूरा हाल हो जाएगा। अगर तेज हवा चली ...